Books Banned In India: Lady Chatterley's Lover यह किताब भारत में बैन है लेकिन इस पर बनी अच्छी Film ला रहा यह OTT
पिछले 94 साल पहले इंग्लिश राइटर डी।एच। लॉरेन्स का उपन्यास अच्छी तरह से प्रकाशति हुआ था, बताय गया की लेडी चेटर्लीज लवर 1928 में फ्रांस
और इटली में चोरी-छुपे अंग्रेजी में प्रकाशित इस उपन्यास को अंग्रेजों ने पुरी तरह से बैन कर दिया। इंग्लैंड के साथ तमाम जगहों
पर प्रतिबंधित किया, लेकिन उपनिवेशवाद का दौर खत्म होने के बाद आज भी यह किताब भारत में प्रतिबंधित है। बताया गया की
इस किताब को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे महान देशों में भी प्रतिबंधित किया था। तमाम देशों में इस बात को लेकर
बहुत ही समय तक मुकदमे चले अंततः इंग्लैंड समेत अन्य देशों में प्रकाशकों ने अच्छी तरह से जीत हासिल की।
किताब पर से पुरी तरह प्रतिबंध हटाया। लेकिन भारत में यह प्रतिबंधित है। मगर इस पर अलग-अलग समय में अच्छी-अच्छी फिल्में बनीं,
अब नेटफ्लिक्स पर इस किताब पर बनी हुई एक नई फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है माना जा रहा है कि भारत में भी जल्द उपलब्ध होगी।
नेटफ्लिक्स पर लेडीज चेटर्लीज लवर दो दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यह कहानी इंग्लैंड में एक गरीब मजदूर वर्ग
के पुरुष और एक अच्छी रईस परिवार की महिला के भावनात्मक और शारीरिक संबंधों की पुरी कहानी है, नेटफ्लिक्स की फिल्म
में ब्रिटिश एक्टरों ने अच्छी लीड भूमिकाएं निभाई हैं। चर्चित सीरीज द क्राउन में लेडी डायना की अच्छी
डायना की अच्छी भूमिका निभाने वाली एमा कॉरिन और जैक ओ कोनेल फिल्म में बहुत ही मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।